Bihar

उर्वरक कालाबाजारी पर डीएम ने कसा सिकंजा

अस्पताल में डायरिया से पीड़ित बच्चे

बिहारशरीफ, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार काे हुई। बैठक में उर्वरक कालाबाजारी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने उर्वरक थोक एवं खुदरा विक्रेताओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ हीं उन्होंने जोर देकर कहा कि उर्वरक नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06112-231143 पर किसानों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सलाहकारों और संबंधित पदाधिकारियों को आवंटित उर्वरक दुकानों का नियमित भ्रमण करते हुए जांच करनी चाहिए। अनुमंडलीय स्तर पर धावा जांच दल का गठन और प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सुनिश्चित की जानी चाहिए।वहीं पॉश स्टॉक के आधार पर दुकानों का भौतिक सत्यापन किया जाए और खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की वार पदाधिकारी के साथ टाइगिंग सुनिश्चित की जाए।

(Udaipur Kiran) /प्रमोद

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top