Bihar

डीएम ने स्कूली बच्चो को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया राष्ट्रीय कृमि दिवस की शुरूआत

बच्चो दवा खिलाते डीएम सौरभ जोरवाल

पूर्वी चंपारण,04 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को मोतिहारी शहर के सिंघिया हिबन स्थित जीवन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को एल्बेण्डाजोल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की।

मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को कृमि प्रभावित करता है जिस कारण बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। जिससे बचाव के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को दवा खिलाई जा रही है। इसमें छुटे हुए बच्चों के लिए पुनः 11 सितंबर को सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में मॉप-अप दिवस पर कृमि से बचाव की दवा खिलाई जाएगी ।

उन्होंने बताया की बच्चों में दवा खाने से हल्का- फुल्का साइड इफेक्ट हो सकता है इससे घबराएं नहीं जिला एवं प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम की व्यवस्था की गईं है। हल्का साइड इफेक्ट का मतलब है की आपके शरीर का कीड़ा समाप्त हो रहा है। जिलाधिकारी ने सभी अभिभावकों से सभी बच्चों को कृमि की दवा खिलवाने की अपील की।वहीं डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने कहा की सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है की बच्चा पूर्णतः स्वस्थ हो एवं खाली पेट न हो। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम सौरभ जोरवाल एवं डीसीसी समीर सौरभ ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मौके पर जीवन इंटरनेशनल स्कुल के संस्थापक महेश प्र श्रीवास्तव, उमरेश देवी एवं अध्यक्ष जीवन प्रकाश ने डीएम, डीडीसी, एवं उपस्थित पदाधिकारीयों का स्वागत किया।

आशा समन्वयक नन्दन झा ने कहा कि जिले के 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को अलग अलग डोज के अनुसार 31 लाख 75 हजार 456 बच्चों को एल्बेण्डाजोल दवा स्वास्थ्य कर्मियों के देख रेख में खिलाई जाएगी।मौके पर डीडीसी समीर सौरभ,बंजरिया सीओ रोहन सिंह, डीआईओ डॉ एससी शर्मा,डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नन्दन झा, डैम, डीपीसी, एमओआईसी, प्राइवेट स्कुल एसोसिएशन के जीवन प्रकाश, प्रबंधक स्वर्णिम श्रीवास्तव,यूनिसेफ़,पीरामल , सिफार एनडीडी कोर्डिनेटर, शिक्षक राजेश श्रीवास्तव, अमन गौतम, स्वर्णिम श्रीवास्तव,व अन्य लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top