Uttar Pradesh

डीएम-एसएसपी ने बांकेबिहारी मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर सेवायतों संग की बैठक

सेवायताें संग बैठक करते हुए डीएम एसएसपी

मथुरा, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बुधवार शाम वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र के सभागार में श्री बांके बिहारी जी मंदिर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत मंदिर प्रबंधक, सेवायतों, गोस्वामियों आदि के साथ बैठक की।

बैठक में उपस्थित सेवायतों, गोस्वामियों एवं मंदिर प्रबधक ने विभिन्न सुझाव डीएम और एसएसपी के समक्ष रखे, जिसमें वृंदावन की पांच कोसी परिक्रमा पर वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध, वृंदावन में विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें ( विद्युत बॉक्स खुले होना, ट्रांसफार्मर के आस पास कवर आदि ), श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु वृंदावन में रेल टिकट रिजर्वेशन स्थापित करना, श्रद्धालुओं के वाहनों को उचित समय पर नो एंट्री में जाने की अनुमति जिससे वे अपने धर्मशाला, होटल आदि में पहुंच सके, ई रिक्शा का मंदिरों के आस पास जमावड़ा का निराकरण, प्राचीन मंदिरों हेतु दिशा सूचक चिन्ह लगाना, प्राचीन मंदिरों का प्रचार प्रसार, वीआईपी कल्चर को समाप्त करने, लाइन के माध्यम से श्रीबांके बिहारी जी मंदिर के दर्शन व्यवस्था बनाने, मंदिर के आस पास छोटे छोटे अतिक्रमण को हटाने, पेड़ा, प्रसाद, फूल माला हेतु नई व्यवस्था का विकल्प करने आदि पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा से आगामी दिनों में एक और बैठक आयोजित करने को कहा, जिसमे अन्य सेवायत व गोस्वामियों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी व्यवस्था बनानी है जिससे वृंदावन आने वाले श्रद्धालु हमें आशीर्वाद देकर जाए। लाइट, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, शौचालय, साइनेज, सड़क, जूता चप्पल घर आदि की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने मंदिर प्रबंधक, सेवायतों, गोस्वामियों आदि से कहा कि हम सभी लोग एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें।

बैठक में एसपी सिटी डॉ0 अरविंद कुमार, सी.ओ सदर संदीप कुमार, एसीएम वृंदावन अजीत सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रजाक्ता त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top