Uttar Pradesh

डीएम-एसपी ने मरीजों को वार्डों में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

फोटो / औरैया

औरैया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने चिचौली स्थित 100 शैय्या चिकित्सालय में पहुंचकर आने वाले मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का विभिन्न वार्डों में पहुंचकर जायजा लिया। मरीजों व उनके तीमारदारों से यह भी जानकारी प्राप्त की कि उनसे किसी के द्वारा सुविधा के नाम पर कोई शुल्क की मांग तो नहीं की जाती है। जिस पर मरीजों ने बताया कि पैसा नहीं लिया जाता है और दवा भी अस्पताल से उपलब्ध कराई जाती है।

उन्होंने पंजीकरण केंद्र, दवा केंद्र, डेंगू वार्ड, टीवी वार्ड, बच्चा वार्ड, जनरल वार्ड, आकस्मिक वार्ड आदि का स्थलीय निरीक्षण कर दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में मरीजों व उनके तीमारदारों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर पहुंचकर उपलब्ध कराई जाने वाली दवाओं को भी देखा। उन्होंने बच्चा वार्ड में पहुंचकर बच्चों के देख-रेख के संबंध में उपस्थित डॉक्टर व प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज मेघवानी को निर्देश दिए कि बच्चों की देखभाल प्राथमिकता से की जाए। चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बंद चल रही लिफ्ट को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके ठीक होने से मरीजों व तीमारदारों को ऊपर नीचे आने जाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने चिकित्सालय में बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि चिकित्सालय में आने वाले सभी पात्रों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए कार्ड बनाएं जिससे पात्र को उसका लाभ मिल सके।

(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top