
अररिया, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) ।
जिले के कुर्साकांटा प्रखंड स्थित सुन्दरनाथ धाम के सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर बिहार सरकार की ओर से 14 करोड़ 10 लाख 91 हजार रूपये की मंजूरी दी गई है।जिसके तहत आगामी वित्तीय वर्ष में 3 करोड़ 52 लाख 72 हजार 750 रुपयों का आवंटन किया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 22 जनवरी को अररिया पहुंचे थे।जहां उन्होंने सुन्दरनाथ धाम के पर्यटकीय क्षेत्र के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी।सुन्दरनाथ धाम में सौंदर्यीकरण और विकास का काम होना है।इसको लेकर शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार अधिकारियों के साथ सुन्दरनाथ धाम मंदिर पहुंचे और सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री एवं सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल समेत सदस्यों के साथ सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर मंथन करते हुए चर्चा की।डीएम और एसपी के साथ सादर एसडीएम अनिकेत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
मौके पर सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विधायक विजय कुमार मंडल के अलावा सचिव नरेन्द्र सिंह,कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, हेरम कुमार सिंह,विजय केशरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
