Uttar Pradesh

कन्नौज: जेल के कौशल विकास केंद्र में हो रहे उत्पाद की डीएम- एसपी ने की सराहना

कन्नौज: जेल के कौशल विकास केंद्र में हो रहे उत्पाद की डीएम- एसपी ने की सराहना

कन्नौज, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने जनपद कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कौशल विकास केन्द्र में बन रही वस्तुओं को देखा गया। उनके द्वारा कारागार में व्यवस्थाओं की विशेष रूप से कौशल विकास केन्द्र में बन रही वस्तुओं यथा बंदियों द्वारा बनायी जा रही जगमग झालर लाईटे व कपड़े के कैरी बैग की प्रशंसा की गयी। बंदियों द्वारा बनायी जा रही झालरों के प्रति अतिउत्साह देखा गया।

निरीक्षण के दौरान कारागार के सभी अहातों की बैरकों में निरूद्व बंदियो (पुरूष व महिला) से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछतॉछ की गयी, बैरकों की तलाशी करायी गयी, तलाशी के दौरान कोई निषिद्व वस्तु नहीं पायी गयी। जनपदीय अधिकारियों द्वारा बंदियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में, भोजन, पानी, रहने, दिन/रात्रि शौचालय, मौसम को देखते हुये पंखों की क्रियाशीलता/अक्रियाशीलता एवं किसी के द्वारा उत्पीड़न आदि किये जाने, वकील न मिलने, मुलाकात तथा उपचार आदि से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में पूॅछतॉछ की गयी परन्तु किसी भी बंदी द्वारा कारागार से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही बतायी गयी।

बंदियों के परिजनों से भी वार्ता कर मुलाकात में किसी भी प्रकार की होेने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी परन्तु उनके द्वारा मुलाकात में किसी भी प्रकार कोई परेशानी नहीं बतायी गयी। पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। बनाये गये भोजन को चेक किया गया। गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। कारागार में पर्याप्त सफाई पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े उपकरणों विशेष रूप से सी0सी0टी0वी0 कैमरें की क्रियाशीलता को देखा गया। अक्रियाशील कैमरों को तत्काल ठीक कराये जाने तथा कैमरों को प्रत्येक समय क्रियाशील रखे जाने व उनकी प्रत्येक समय मानीटरिंग करने के निर्देश दिये गये। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह बीमार बंदियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। कारागार में निरूद्ध वृद्ध व अशक्त बंदियों पर विशेष निगरानी रखे तथा उनका नियमित रूप से परीक्षण कर समुचित उपचार करना सुनिश्चिित करे। निरीक्षण के समय किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पायी गयी। कारागार का कार्यालय भी व्यवस्थित पाया गया।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ, कारापाल विजय कुमार शुक्ला, उपकारापाल रामबहाल दुवे, उपकारापाल उर्मिला सिंह, उपकारापाल आशादेवी पाण्डेय, चिकित्साधिकारी डा0 मो0 इफराक, प्रभारी मुख्य कार्यालय अधीक्षक पंकज कुमार, शिक्षाध्यापक मनोज कुमार कटियार के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top