Uttar Pradesh

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे दिव्यांगजनों की समस्याओं का डीएम ने कराया समाधान

प्रमाण पत्र देते जिलाधिकारी

कानपुर, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फूलबाग स्थित बालभवन में शनिवार को दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए लगवाए गए कैंप में दर्जनों दिव्यांग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इन समस्याओं संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी दिव्यांगजनों की आय प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र और दिव्यांग पेंशन जैसी समस्याओं का निस्तारण कर दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी दिव्यांग व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर और आधार कार्ड है। तो डॉक्टर तुरंत ही उसे विकलांग प्रमाण पत्र बनाकर दे सकते हैं। अमूमन तहसील दिवसों पर ऐसा ही होता है लेकिन यह बड़े आश्चर्य की बात है कि सर्टिफिकेट तो बने लेकिन उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कर आवेदक को नहीं दिया गया। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब दिव्यांग इन्ही शिकायतों के साथ पहुंचे।

जिस पर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत तमाम अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी दिव्यांगजनों के आय प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र जैसी तमाम समस्याओं का निस्तारण तुरंत ही कर दिया।

समस्याओं को लेकर पहुंचे दिव्यांगजनों ने बताया कि जिस कार्य को पूरा करने में अधिकारी 15 से 20 दिनों का समय मांगते थे। डीएम साहब ने उसे 30 मिनट में ही पूरा कर दिया। साहब के कहने पर सीएमओ साहब ने आखिरी तक बैठकर हमारे सर्टिफिकेट बनवाये हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top