Uttrakhand

यूसीसी में शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण हो : डीएम

पौड़ी गढ़वाल, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत विवाह पंजीकरण को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि जिन कार्मिकों का विवाह 26 मार्च, 2010 के बाद हुए हैं वे जल्द यूसीसी में विवाह पंजीकरण करवा ले। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार यूसीसी के अंतर्गत विवाह पंजीकरण की जानकारी ली।

यूसीसी में विवाह पंजीकरण की न्यून प्रगति पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को संबंधित अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन कार्मिकों द्वारा अभी तक यूसीसी में विवाह पंजीकरण नहीं करवाया है वह एक सप्ताह के भीतर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर अपने अपने क्षेत्र के 200-200 ग्रामीणों के यूसीसी में विवाह पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। वहीं शिक्षा विभाग को एक सप्ताह में 500 और स्वास्थ्य विभाग को 100 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / करन सिंह

Most Popular

To Top