गोपेश्वर, 11 दिसंबर। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को परियोजनाओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से लंबित योजनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं में आ रही बाधाओं को प्राथमिकता से दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के तहत विकास कार्यों को गति देना बेहद जरूरी है ताकि जनता को सुविधाएं समय पर मिल सकें।
बैठक में प्राधिकरण के राजस्व और व्यय, लंबित भवन स्वीकृतियों, अवैध निर्माणों पर कार्रवाई और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी योजनाओं का भी गहन विश्लेषण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पर्यावरणीय मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्राधिकरण की ऑनलाइन सेवाओं को और प्रभावी बनाया जाए ताकि आम जनता को आसानी से लाभ मिल सके। उन्होंने निर्माण से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और सरल बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्राधिकरण सचिव, नगर पालिका अध्यक्ष और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल