Uttrakhand

योजनाओं की जानकारी न होने पर डीएम ने अधिशासी अधिकारियों को लगाई फटकार, प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

गोपेश्वर में अधिशासी अधिकारियों की बैठक में मौजूद ईओ।

गोपेश्वर, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने गुरुवार को सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम स्वनिधि योजना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और डोर-टू-डोर कूड़ा सेग्रीगेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं की कार्यविधि और प्रगति के बारे में जानकारी न होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और कार्यशैली में सुधार की हिदायत दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने नगर क्षेत्र में प्रत्येक दिन सफाई कार्यों की स्वयं देखरेख करें और नगर क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन के लिए ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पॉलीथीन उन्मूलन के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कपड़े के बैग तैयार कराए जाएं, जिससे पॉलीथीन का उपयोग रोका जा सके और महिला समूहों को रोजगार का अवसर मिले।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि वे अपने नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जनता दरबार लगाकर समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने नगर निकाय की परिसंपत्तियों की सूची बनाने, किराया न वसूलने वाली दुकानों और आवासों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी बात की। पीएम स्वनिधि योजना के तहत फड फेरी वालों का सत्यापन करने और स्वनिधि योजना का लाभ देने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत निर्माणाधीन आवासों के कार्य को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने नए अधिशासी अधिकारियों को जोशीमठ नगर पालिका का भ्रमण करने और कूड़ा प्रबंधन की प्रक्रिया को सीखने के लिए निर्देशित किया। वे नगर पंचायत पोखरी में रैन बसेरा, कैंटीन और लाइब्रेरी का भी भ्रमण करें और अपने क्षेत्रों में इसका पालन करें।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि अगली बैठक 28 दिसम्बर को होगी और उसमें सभी अधिशासी अधिकारियों को योजनाओं की पूरी जानकारी और तैयारी के साथ प्रतिभाग करना होगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, नोडल अधिशासी अधिकारी गोपेश्वर मानवेद्र सिंह रावत, ईओ बद्रीनाथ सुनील पुरोहित, ईओ पोखरी बीना नेगी, ईओ जोशीमठ हयात सिंह रौतेला, ईओ कर्णप्रयाग नरेन्द्र सिंह रावत, ईओ गौचर हेमंत चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top