Bihar

होली अभद्र और अश्लील तरीके से खेलने की अनुमति नहीं : डीएम

बैठक करते हुए अधिकारी

कटिहार, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । कटिहार जिले में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की।

बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 13 मार्च की रात्रि में होलिका दहन और 14 व 15 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। साथ ही वर्तमान समय में मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान माह चल रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, और थानाध्याक्ष को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर रंग, गुलाल, और कीचड़ से खेलने का परम्परागत रहा है, लेकिन किसी को भी अभद्र और अश्लील तरीके से होली खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार के राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में आग लगने की घटना से संबंधित सतर्कता बरतने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top