
गोपेश्वर, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आगामी चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने मंगलवार को जिला सभागार में यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों के साथ बैठक की। इस दौरान हितधारकों की ओर से दिए गए सुझावों पर समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने बदरीनाथ में बिजली, पानी तथा सीवर की समस्या को लेकर बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर जल संस्थान ने दो करोड़ के वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं, सीवर का काम भी शुरू हो गया है और विद्युत आपूर्ति भी सूचारू कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने पीआईयू को तीर्थ पुरोहित आवास के पांच ब्लॉक मई तक पूर्ण करने और अन्य ब्लॉकों के कार्यो को शुरू कराने के साथ ही धाम में अलकनन्दा नदी की गाद हटाने के निर्देश दिए।
पुलिस विभाग को बदरीनाथ धाम का ट्रैफिक प्लान बनाने के साथ ही अवैध तरीके से मन्दिर दर्शन कराने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए, वहीं उन्होंने कहा कि यात्रा पंजीकरण को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। साथ ही अतुल शाह पीपलकोटी में बिजली पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र विजिट कर समस्याओं का समाधान करने और सेमल डाला मैदान में शौचालय की व्यवस्था करने और सोलर लाइट लगाने के भी निर्देश दिए।
जल संस्थान को हेमकुण्ड मार्ग पर घोड़े खच्चरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को बदरीनाथ के गेस्ट हाउस को व्यवस्थित करने और डीओ पीआरडी को तीन स्वयंसेवक देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को हर तीसरे दिन कार्य की प्रगति के फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने और अपने मजदूरों का पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, परियोजना निदेशक आनन्द सिंह, एसडीएम चमोली राज कुमार पाण्डेय आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
