Bihar

डीएम ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ का शुभारंभ

जागरूकता रथ को रवाना करते डीएम

नालंदा, बिहारशरीफ जनवरी (Udaipur Kiran)

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने समाहरणालय परिसर से रविवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने गुब्बारे छोड़कर आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया। यह कार्यक्रम परिवहन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित किया गया है।इस अवसर पर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा प्रहरी के रूप में सम्मानित किया गया और सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक कर प्रोत्साहित किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण मानवीय भूल और लापरवाही है। उचित सावधानियां बरतकर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों पर जोर देते हुए कहा किवाहन की गति सीमा का पालन करें।

बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं।

बिना सीटबेल्ट चारपहिया वाहन न चलाएं।

सड़क संकेतों का पालन करें।

अनावश्यक हॉर्न न बजाएं।वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें।सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता करें।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने संदेश दिया, “सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता है, और यह जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन कर बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित रखें।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top