Uttrakhand

वेयरहाउस का निरीक्षण, डीएम ने ईवीएम और वीवीपैट की जानी अद्यतन स्थिति 

निरीक्षण करते हुए डीएम

हरिद्वार, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट स्थित वेयर हाउस में रखे ईवीएम व वीवीपैट मशीन का जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया। वेयरहाउस के त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम और वीवीपैट की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भारत निर्वाचन आयोग से जारी ईवीएम वीवीपैट मैनुअल के अनुसार ईवीएम वीवीपैट के भंडारण, रख-रखाव और सुरक्षा के संबंध में सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस के प्रभारियाें को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बिन्दर पाल, राजीव गर्ग सीपीआई (एम), बसपा जिलाध्यक्ष इं. अनिल चौधरी, तुलसी राज, बसपा प्रभारी धनराज आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top