अररिया, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
डीएम अनिल कुमार के द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में सीएमआर अधिप्राप्ति 2024-25 का शुभारंभ मंगलवार को फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गुणवत्तापूर्ण चावल लेने पर विशेष बल दिया गया।
उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। इस क्रम जिलाधिकारी द्वारा सीएमआर अधिप्राप्ति के विभिन्न गुणवत्ता मापदंडों सहित जिले में उपस्थित गोदाम भंडारण क्षमता आदि की विस्तृत जानकारी ली गई।
मौके पर जिला प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी राम जी राय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक, अपर जिला प्रबंधक सुजीत कुमार, सहायक प्रबंधक सीएमआर कुमार सौरभ संगीत संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर