Uttar Pradesh

जीजीआईसी के वार्षिकोत्सव में डीएम ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित 

कार्यक्रम का शुभारंभ करती डीम दुर्गा शक्ति नागपाल
वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
सम्मानित की गई मेधावी छात्राओं के साथ डीएम खीरी

लखीमपुर खीरी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) लखीमपुर का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक छटा बिखेरी।वार्षिकोत्सव में बालिकाओं ने बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने किया। डीएम ने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के मेधावी और विभिन्न प्रतियोगिताओं के टॉपरों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

डीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डीएम ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।कहा कि जीजीआईसी की बालिकाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें तराशने की जरूरत है। बेहतर शिक्षक व शिक्षण संस्थान मिलने पर बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है। डीएम ने छात्राओं से कड़ी मेहनत कर लगन के साथ पढ़ाई करने और अपने हुनर की पहचान उसी के अनुसार भविष्य के लिए लक्ष्य का निर्धारण करने के लिए कहा। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जानकारी देकर पात्रता के अनुसार बालिकाओं को लाभ दिए जाने के लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया।

कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीआईओएस डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्या डॉ शालिनी दुबे की उपस्थिति में कॉलेज की ज्ञान ज्योति पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, जीजीआईसी की पूर्व प्रधानाचार्य मंजुला रानी श्रीवास्तव, जीजीआईसी फूलबेहड़ से छवि बाजपेई, जीजीआईसी खीरी टाऊन से रागिनी, गवर्नमेंट हाई स्कूल धौरहरा से विनोद कुमार, गवर्नमेंट हाई स्कूल से गौरव सक्सेना सहित विद्यालय का स्टाफ एवं छात्राएं, अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top