Sports

राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में चयनित मध्य विद्यालय मोहनपुर के पांच खिलाड़ियों को डीएम ने सम्मानित कर रवाना किया

खिलाड़ी

सहरसा, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में चयनित मध्य विद्यालय मोहनपुर के पांच खिलाड़ियों को डीएम ने रविवार काे बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर रवाना किया।

राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत मध्य विद्यालय मोहनपुर के u–14 बालिका वर्ग में चयनित स्मृति कुमारी, पिता बिजेंद्र चौधरी एवं राजनंदनी कुमारी, पिता अमोद कुमार राय और u–14 बालक वर्ग में अंकित कुमार, पिता धीरेन्द्र राय को जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी के द्वारा सम्मानित करते हुए सहरसा जिला से लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय खेल में भाग लेने और बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मानित कर रवाना किया गया।

बधाई देते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि यह सहरसा जिला के लिए गर्व की बात है। वहीं जिला खेल पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मौके पर नेटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार झा, संरक्षक प्रमोद कुमार झा, सचिव राजकिशोर गुप्ता, संयुक्त सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, मो. सद्दाम हुसैन उपस्थित रहे।वहीं मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शैलेश झा, सचिव शशिभूषण, प्रधानाध्यापक राघव कुमार सिंह,प्रणव प्रेम, विकाश भारती, निर्भय कुमार झा,पुनीता कुमारी, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार खान, बदरे आलम आदि ने भी शुभकामनाएं दी।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top