Bihar

डीएम ने जिले के सभी एसडीओ, सीओ और बीडीओ के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

डीएम ने जिले के सभी एसडीओ, सीओ और बीडीओ के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
डीएम ने जिले के सभी एसडीओ, सीओ और बीडीओ के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
डीएम ने जिले के सभी एसडीओ, सीओ और बीडीओ के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

फारबिसगंज/अररिया , 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, इनके सतत् अनुश्रवण, न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने एवं प्रशासन को और अधिक संवेदशील बनाने उद्देश से समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागर में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। वही, इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य योजनाओं, न्यायालय से संबंधित वादों तथा अन्य ऐसे मामले जिसमें अन्य विभाग से समन्वय की जरूरत को लेकर संबंधित पदधिकारियों को को जरूरी दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय से लंबित वादों को प्राथमिकता के साथ देखें। संबंधित पदाधिकारी जिलास्तर पर विधि प्रशाखा से इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त करें और उसके निष्पादन की दिशा में ससमय अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निदेशित किया कि ऐसे ग्राम पंचायत जहाँ अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य प्रारंभ है उसमें तेजी लावें। साथ ही खेल मैदान के निर्माण कार्य को भाी मिशन मोड में पूर्ण करें। धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को जिलास्तर पर तय की गई समय सीमा में पूर्ण करें। सभी बीसीओ अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें।

डीपीएम, जीविका को सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत योग्य लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया गया। खाद्यान वितरण की समीक्षा में सिकटी एवं भरगामा में तेजी लाने तथा ईकेवाईसी के कार्य में वांछित प्रगति लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला के विभिन्न न्यायालयों में उत्पाद अधिहरण के वादों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। परिवहन विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नए बस पड़ाव निर्माण को लेकर भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top