नवादा, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । डीएम रवि प्रकाश के निर्देशानुसार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से नवादा जिले के छह राइस मिलों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सभी मिलों में कस्टम मिल्ड राइस तैयार हैं।
इस अवसर पर मिलों को यह निर्देश दिया गया कि वे कस्टम मिल्ड राइस की गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, जिन मिलों द्वारा कस्टम मिल्ड राइस की आपूर्ति में विलंब किया जा रहा है, उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है।
ऐसी मिलों को निर्देश दिया गया कि वे 48 घंटे के भीतर कस्टम मिल्ड राइस की आपूर्ति पूरी करें, अन्यथा उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और समय पर आपूर्ति मिले, और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन