Uttar Pradesh

सड़क से ऊंचा नाला देख नाराज हुई डीएम

सड़क से ऊंचा नाला देख नाराज हुई डीएम, पूंछा सड़क का पानी कहां से निकलोगे

लखीमपुर खीरी, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार सुबह निर्माणाधीन संकटा देवी सड़क मार्ग और मां जानकी सौजन्या चौक के सेल्फी पॉइंट्स का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क से ऊंचा नाला देखकर नाराजगी जताते हुए जिओ नगर पालिका से पूछा पानी कैसे निकालेंगे ?

उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मानक के अनुसार कार्य कराया जाये। नगर पालिका परिषद के ईओ संजय कुमार को कार्य को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने सचेत किया कि गुणवत्ता के मामले में किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने सड़क से नाली ऊंची बनाए जाने पर सख्त लहजे में पूछा कि सड़क का पानी नाली में कैसे जाएगा ? निर्देश दिए कि नाले पर कुछ-कुछ दूरी गोल छेद कर दिए जाएं, जिससे बारिश के दौरान सड़क का जल आसानी से नाली में जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में सड़क की उच्च गुणवत्ता के साथ ही कार्य को पूर्ण करने में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान ईओ संजय कुमार, अवर अभियंता अमरदीप मौर्य मौजूद रहे।

इसके उपरान्त डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शहर के मां जानकी सौजन्या चौक पर सरकार के मिशन शक्ति अभियान व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों में आत्मविश्वास उत्पन्न करने के लिए बनाए गए सेल्फी बिंदु का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह विशेष पहल के तहत बनाएं जा रहे सेल्फी पॉइंट हैं। शासन की मंशा अनुरूप व्यापक प्रचार प्रसार और बेटियों में उत्साह पैदा करने के उद्देश्य से इन्हें बनाया गया।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top