Uttrakhand

नशे पर रोक लगाने को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

हरिद्वार, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक एम कोर्ड की बैठक गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे के प्रकोप को प्रभावी रूप से विराम लगाने के लिए विभागों को निर्देश देते हुये सभी सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद की सीमाओं पर जो पुलिस की चौकी है उन्हें हर वक्त अलर्ट रखा जाए। समय-समय पर औचक निरीक्षण के साथ ही छापेमारी की करवाई निरंतर की जाए, जिससे दूसरे राज्य से आने वाली नशे की सामग्री पर विराम लगाई जा सके और मेडिकल स्टोर्स पर भी पैनी नजर रखी जाये। उन्होंने कहा कि थानों द्वारा जो हॉटस्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं उन हॉटस्पॉट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही जनपद में नशा मुक्ति केंद्रों पर भी निरंतर निरीक्षण करने और वहां पर भर्ती व्यक्ति को सुविधा ओर इलाज सही मिल रहा है या नहीं आदि की जांच के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि समीक्षा बैठक में यूनिवर्सिटी के लोग भी आए हैं, जो अपने-अपने स्कूल-कॉलेज में एंटी ड्रग अभियान भी चलाते रहते हैं। इसके अलावा भी जो छोटे-छोटे शिक्षण संस्थान हैं उन पर भी अवेयरनेस की पहुंच हो। हमें मिलकर ये प्रयास करना चाहिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान भी नशे के खिलाफ जागरुकता के कार्यक्रम निरंतर चलाए जाएं। साथ ही जनपद में होने वाले हर सार्वजनिक कार्यक्रम में जहां भीड़ भाड़ होती है वहां पर भी कार्यक्रम चलाए जाए।

औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। फाइट अगेंस्ट ड्रग एब्यूज मंच के माध्यम से अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है।

—————

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top