-सौ-सौ वर्ग मीटर के आवासीय पट्टे के प्रमाण पत्र व कंबल पाकर गरीबों के खिल उठे चेहरे
हमीरपुर, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बुधवार को डीएम ने गरीबों और असहायों के लिए बड़ी सौगात देते हुए बारह लोगों को सौ-सौ वर्ग मीटर के आवासीय पट्टे देकर उन्हें अपना आशियाना बनाने के अधिकार दिए हैं। आवासीय पट्टे के अधिकार पाते ही गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जिलाधिकारी घनश्याम मीना अभी कुछ माह पहले ही यहां आए थे। उन्होंने शासन की योजनाओं से गरीबों और असहायों और पात्र लोगों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराने के लिए कई बड़े फैसले लिए है। जन सुनवाई के लिए डीएम के दरबार में आने वाले फरियादियों को ठंड में गर्म काफी मुहैया कराने के लिए अपने चैम्बर के बाहर एक मशीन लगवाई। सभी फरियादियों को प्रतिदिन काफी पीने के लिए दी जा रही है। बुधवार को उन्होंने एक और बड़ी सौगात गरीब और निर्धनों को दी है। डीएम ने जन सुनवाई के दौरान राठ तहसील क्षेत्र के जखेड़ी गांव के प्रमोद रानी, गीता, अरविन्द कुमार, धर्मपाल, पवन कुमार, मनीराम, बिहारी लाल, श्रीचन्द्र, पप्पू हरि सिंह, मुन्ना व रामाधार आदि गरीबों को सौ-सौ वर्ग मीटर के आवासीय पट्टे के प्रमाण पत्र दिए। आवासीय पट्टे पाने पर गरीबों के चेहरे में खुशी से खिल उठे। इतना ही नहीं आवासीय पट्टे के प्रमाणपत्र देने के साथ ही गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल भी बांटे। डीएम ने बताया कि जिले के गरीब और जरूरतमंद लोगों को नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार तहसीलवार भूमि पट्टे के अधिकार दिए जाएंगे, जिससे भूमिहीन लोगों को रहने के लिए ठिकाना मिल सके।
–जन सुनवाई में डीएम ने फरियादियों की समस्याओं का किया समाधानजिलाधिकारी ने जन सुनवाई के दौरान आई एक सौ आठ शिकायतों में अधिकांश का त्वरित ढंग से मौके पर निस्तारण कराया। वहीं शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी एसडीएम, बीडीओ व अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल जूम एप के जरिए बैठक कर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, बीडीओ व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी नियमित रूप से जन सुनवाई कर जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराए। इसमें किसी भी तरह की कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा