
बिजनौर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) | जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बुधवार काे ग्राम पूरनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व बच्चों की छुट्टी हो गई थी, जबकि स्टाॅफ मौजूद मिला। विद्यालय की प्रधान अध्यापक ने बताया कि स्कूल का शौचालय जर्जर अवस्था में हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि स्कूल में शौचालय का निर्माण करवाना सुनिश्चित करें।
पंचायत घर का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने परिवार रजिस्टर, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टर, परिवार रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया। जाति एवं आय प्रमाण पत्र जारी कराने की प्रक्रिया के बारे में पंचायत सहायिका से जानकारी प्राप्त की। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टर अपडेट न पाए जाने पर उन्होंने निर्देश दिए कि तत्काल इसको निर्धारित मानकों के अनुसार पूरा कर ले।
उन्होंने पंचायत सेक्रेटरी को निर्देशित किया कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टर को अपडेट कराने में पंचायत सहायक हरप्रीत कौर की सहायता करें।
अंत में उन्होंने पंचायत घर के बराबर में स्थित सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था सही पाई गई। परंतु दिव्यांग शौचालय में रैम्प और हैंडल न पाए जाने पर उन्होंने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि तत्काल सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए। महिला शौचालय में डस्टबिन भी अनिवार्य रूप से रखवाएं। इस अवसर पर नायब तहसीलदार मोहम्मद फैसल, सदर एडीओ पंचायत राकेश कुमार, पंचायत सेक्रेटरी नईम अहमद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
