Bihar

चलंत पशु चिकित्सालय को डीएम ने  हरी झंडी दिखाकर  किया रवाना

मधुबनी, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर से सोमवार को चलन्त पशु चिकित्सालय को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर डीएम ने कहा कि जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार पशुओं को अब त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध होगी। बीमार पशुओं को चिकित्सालय लाने में लगने वाले समय और खर्च की बचत होगी। चलन्त पशु अस्पताल में डॉक्टर, पैरा वैट के साथ दवा, लघु शल्य चिकित्सा, टीकाकरण के साथ कृत्रिम गर्भाधान की भी व्यवस्था रहेगी। कॉल सेंटर के टॉल फ्री नंबर 1962 पर पशुपालक संपर्क कर सुविधा का लाभ प्राप्त करेंगे। राज्य सरकार द्वारा किसानों की हक में आपके द्वार तक पशु चिकित्सा की व्यवस्था बताया।

मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेश ने बताया कि भव्य हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के तहत जिले में इक्कीस पशु चिकित्सा चलन्त अस्पताल का संचालन किया गया। अवसर पर परिमल कुमार, डा राजेश, डॉ.रामविलास पासवान, डॉ अमित कुमार, डॉ मनीष, डॉ. राजेश महथा, बिंदेश्वर चौधरी, कार्यक्रम के लिए चुने गए सभी नव पशु चिकित्सक, पैरा वैट, चालक सहायक तथा मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / लम्बोदर झा

Most Popular

To Top