
कानपुर, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) ।चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में चल रही तीन परियोजनाओं महिला छात्रावास, विद्युत सुधार कार्य और सीवेज कार्यों की मंगलवार को समीक्षा करने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप कैंपस पहुंचे जहां पर कार्यों में हो रही देरी और लापरवाही के चलते संबंधित पर नाराजगी जाहिर करते हुए शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
सीएसए में परिसर में साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सौ बेड की क्षमता वाले छात्रावास का निर्माण कार्य शासन की ओर से मिलने वाली धनराशि में हो रही देरी की वजह से पिछले पांच साल से रुका हुआ पाया गया। जिसे लेकर उन्होंने कहा कि शासन से इस विषय पर बात कर फंड को रिलीज करवाया जाएगा। दूसरी परियोजना विश्वविद्यालय की सीवेज समस्या की थी। जिसमें बताया गया कि कुछ समय पहले जल संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्य के चलते सिविल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसे सुधारने के लिए आठ करोड़ रुपए की लागत से यह कार्य किया जा रहा है। जो अपने तय समय से काफी पीछे चल रहा है। वहीं तीसरी और अंतिम योजना कैंपस में विद्युत सुधार कार्य के लिए तीन करोड़ रुपये की लागत से बिजली उपकरणों को सही करना था लेकिन यहां पर भी लापरवाही दिखाई दी। हालांकि यहां पर मौजूद संबंधित अधिकारियों ने 28 फरवरी तक कार्य पूरा करने का वादा कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
