Uttar Pradesh

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में मिली खामियां देख डीएम ने जताई नाराजगी

निरीक्षण करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

ठेकेदार कंपनी के वेतन से कटौती की जाने के लिए निर्देश

कानपुर, 06 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह गुरुवार को जाजमऊ स्थित बीस एमएलडी सीईटीपी का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान सीईटीपी की इकाईयां पीएसटी, एसएचटी फ्लैश मिक्सर, एफएसटी, एरिएशन टैंक, प्लेट फिल्टर, और स्लज थिकनर संचालित पाई गईं। जबकि मल्टीपल साल्ट रिकवरी एवं इवैपोरेटर सिस्टम, एवं अल्ट्राफिल्ट्रेशन इकाई में कमीशनिंग का कार्य किया जाना शेष है। जिसे देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कान्ट्रेटर कम्पनी मैसर्स वीए टेक वा बाग के वेतन से कटाैती किये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेते हुए देखा कि कई जगहों पर चैनल टूटा हुआ है। इरिगेशन चैनल पर तोड़फोड़ और समतल की जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इरिगेशन चैनल का उत्प्रवाह किसी भी दशा में गंगा में न जाने पाए। सीईटीपी की इकाईयां पीएसटी, एसएचटी फ्लैश मिक्सर, एफएसटी, एरिएशन टैंक, प्लेट फिल्टर, और स्लज थिकनर सुचारू रूप से चालू थी। जबकि मल्टीप्ल साल्ट रिकवरी और इवैपोरेटर सिस्टम अल्ट्राफिल्ट्रेशन इकाई में कमीशनिंग का काम अधूरा मिला। ऐसे में उन्होंने यूपी पीपीबी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महाकुम्भ-2025 के दौरान किसी भी दशा में अनुपचारित सीवेज औद्योगिक उत्प्रवाह गंगा नदी में निस्तारित न हो। अंत में उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को उक्त परियोजना से सम्बन्धित समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जाए।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top