पुंछ 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । डीएनआरएम गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिनों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद डीएम शतरंज चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक समापन हुआृ जिसमें पुरुष और महिला दोनों ही प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में उपायुक्त विकास कुंडल ने प्रतिभागियों से बातचीत की और उन्हें बधाई और समर्थन दिया।
कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस खालिद हुसैन वफा, डिप्टी एसएसओ मूल राज उत्तम, प्रो. शमीम बांडे, पिं्रसिपल अंजुमन शाहीन और पीईएम विजय कुमार तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
चैंपियनशिप में कुल 57 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में हीना मीर ने शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि वंशिका रैना और आर्य कौसर ने क्रमशः दूसरा और तीसरा पुरस्कार जीता। लड़कों की श्रेणी में सर्वजोत सिंह ने पहला पुरस्कार जीता, उसके बाद दीराज शर्मा ने दूसरा और नितिन शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बाद में उपायुक्त ने विजेताओं को पुरस्कार और चेक प्रदान किए और खेल के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों के कौशल को उजागर किया बल्कि समुदाय के भीतर सौहार्द और खेल भावना को भी बढ़ावा दिया।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी