Bihar

डीएम अनिल कुमार ने सिकटी प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश

अररिया फोटो:डीएम निरीक्षण करते

अररिया, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

अररिया डीएम अनिल कुमार ने गुरुवार को सिकटी प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में डीएम द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित सभी कार्यालयों का भ्रमण कर जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रखंड परिसर के जीर्णोद्धार को लेकर कई कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण के क्रम में उपलब्ध सेवाओं,निर्धारित कार्य दिवस संबंधी सूचना पट एवं निर्धारित समय सीमा में आवेदनों का निष्पादन करने हेतु संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय कक्ष में वरीय प्रभारी सिकटी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकटी, अंचल अधिकारी सिकटी एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड अन्तर्गत संचालित योजनओं के क्रियान्वयन एवं उनके अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त किया गया। इस क्रम में आवास योजना की अद्यतन स्थिति, दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा, आँगनबाड़ी केन्द्रों का नियमत रूप से संचालन/निरीक्षण, स्वच्छता ही सेवा 2024 की विस्तृत जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी द्वारा दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन हेतु प्रत्येक दिवस का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। जिसके आधार पर प्रतिमाह प्रत्येक अंचल का रैंकिग निर्धारित किया जाएगा तथा इसके आधार पर संबंधित सीओ को पुरस्कृत किया जाऐगा। साथ ही लंबित आवेदनों का निष्पादन नहीं करने पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसी प्रकार प्रखंड विकास पदाधिकारी का रैंकिग आवास, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के आधार पर तैयार किया जायेगा।

डीएम द्वारा पीओ मनरेगा को सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। संबंधित सीडीपीओ को आँगनबाड़ी केन्द्रों का नियमत रूप से संचालन और निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण के उपरांत आदर्श मध्य वि0 बरदाहा का भी निरीक्षण किया गया।

मौके पर अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन,अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top