Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में गलत डाटा होने पर डीएम नाराज

बैठक लेते डीएम

फिरोजाबाद, 3 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को उद्योग विभाग तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में डाटा गलत होने पर नाराजगी जाहिर की तथा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि इस योजना के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि वह योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना सुनश्चिति करें। एमओयू की समीक्षा में पाया कि जनपद में पूर्व में हस्ताक्षरित हुए एमओयू में से काफी एमओयू जो धरातल पर नहीं आ सकते हैं उन्हें कैंसिल करने के निर्देश बैठक में उपस्थित मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र को दिये। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते बैंक की प्रगति अच्छी न होने पर नाराजगी जाहिर की। बैठक में उपस्थित जिला समन्वयक बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रगति काफी खराब होने पर नाराजगी जाहिर की तथा जिला समन्वयक को निर्देश दिये कि अपनी बैंक शाखाओं से समन्वय करते हुए तत्काल प्रगति सुधारना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला अग्रणी प्रबन्धक, जिला खादी ग्रामोध्योग अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top