Uttar Pradesh

मंगई नदी पर निर्माणाधीन पुल ​का काम बंद होने पर नाराज हुए डीएम

निरीक्षण करते डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार

बलिया, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोहांव क्षेत्र के नरहीं गांव के सामने मंगई नदी पर बन रहे पुल का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य फरवरी महीने से बंद होने पर नाराजगी जताई। निर्माण कार्य बंद होने का कारण जाना और समस्याओं को दूर कर अप्रोच मार्ग का कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने पुल के उपर व चारों ओर भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता को परखा। पुल के नीचे जाकर एक-एक कार्य को बारीकी से देखा। निरीक्षण के दौरान मौजूद सेतु निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि पुल के दोनों तरफ अप्रोच मार्ग पर विवाद था, जिसमें एक तरफ विवाद खत्म करा लिया गया है। दूसरी तरफ अंश निर्णारण को लेकर दिक्कत है। इस पर जिलाधिकारी ने सवाल किया कि पुल निर्माण शुरू करने से पहले ही ये सब क्लियर क्यों नहीं किया गया, जहां भी मामला है, उसे शीघ्र हल कराने का प्रयास करें और अप्रोच का निर्माण भी तेजी से कराएं।

बता दें कि मंगई नदी पर यह पुल बन रहा है, जो बैरिया-सागरपाली मार्ग से नरहीं को जोड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top