मेरठ, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर बुधवार को भ्रमण किया। मंदिरों और कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी मीणा और एसएसपी डॉ. ताड़ा ने दिल्ली रोड समेत प्रमुख यात्रा मार्गों का भ्रमण करके व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर, आबूलेन, बेगमपुल, मेट्रो प्लाजा आदि स्थानों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कांवड मार्गों के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, रोड मरम्मत, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधाएं, चिकित्सा शिविर, यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, रूट डायवर्जन आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / पवन कुमार श्रीवास्तव