
हरिद्वार, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । विगत दिनों मैदानी क्षेत्र में हुई बारिश व पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के कारण हरिद्वार में शीत लहर चल रही है। ऐसे में हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सड़क पर निकले और उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल बांटे।
भारी सर्दी के चलते ठिठुर रहे गरीबों, भिखारियों व जरूरतमंदों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आज हरिद्वार बस अड्डे से हर की पैड़ी क्षेत्र तक जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए।
इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करते हुए दोनों अधिकारियों ने सूखी लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही मौके पर ही लोगों को गरम-गरम चाय भी पिलाई। दोनों अधिकारियों ने यात्रियों के लिए बनाए गए रेन बसेरों का भी निरीक्षण किया और वहां की आवश्यक व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
