Bihar

डीएम एवं एसपी ने पूर्व सैनिक, आपदा मित्र, स्काउट, एनसीसी के वाॅलिंटियर्स के साथ की बैठक

डीएम व एसपी के की संयुक्त अध्यक्षता में पूर्व सैनिक, आपदा मित्र, स्काउट, एन सी सी के वालंटियर्स के साथ की गई बैठक
डीएम व एसपी के की संयुक्त अध्यक्षता में पूर्व सैनिक, आपदा मित्र, स्काउट, एन सी सी के वालंटियर्स के साथ की गई बैठक
डीएम व एसपी के की संयुक्त अध्यक्षता में पूर्व सैनिक, आपदा मित्र, स्काउट, एन सी सी के वालंटियर्स के साथ की गई बैठक

फारबिसगंज/अररिया, 7 मई (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में पूर्व सैनिक, आपदा मित्र, स्काउट, एनसीसी के वालंटियर्स के साथ आज ब्लैक आउट को सफल बनाने हेतु समाहरणालय स्थित परमान सभागार में ब्रीफिंग बैठक की गई।

बैठक को संबंधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा गृह मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देश पर सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के तहत आज संध्या 7 बजे से 7 बजकर 10 मिनट तक अररिया में ब्लैक आउट किया जायेगा। इस दौरान 10 मिनट के लिये ब्लैकआउट की स्थिति होगी। इमरजेंसी सायरन बजने के बाद बिजली कनेक्शन स्वतः बंद जायेगा। हमें इस दौरान ब्लैक आउट की स्थिति बनानी है।उन्होंने कहा कि इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर, जेनरेटर आदि का भी उपयोग नहीं करेंगे। सफर के दौरान भी निर्धारित अवधि में बाइक, ऑटो व अपने अन्य वाहन को एक जगह लगा कर लाइट ऑफ रखने की अपील उन्होंने की, ताकि जिले में मॉकड्रिल का सफल आयोजन संभव हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान जो ब्लैकआउट की स्थिति बनानी है, इससे अस्पताल एवं एंबुलेंस सेवाओं को अलग रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं पूर्ववत बनी रहेगी, ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े।जिलाधिकारी ने कहा पहले चरण मॉकड्रिल, महज अररिया शहरी क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारा सिविल डिफेंस सिस्टम पूरी तरह एक्टिव है, उनसे समुचित सहयोग मिल रहा है। इसलिए आप सभी आज के इस ब्लैक आउट को सफल बनाने में पूरी तरह सहयोग करें।जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें जागरूक एवं भविष्य में उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति में स्वयं को तैयार रखने के उद्देश्य आयोजित किया जा रहा है। यह ब्लैक आउट एक प्रकार का मॉक ड्रील है, जिससे किसी भी नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top