Bihar

डीएम और एसपी ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संपूर्ण जिले पर रखी नजर

डीएम और एसपी ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संपूर्ण जिले पर रखी नजर
डीएम और एसपी ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संपूर्ण जिले पर रखी नजर

फारबिसगंज/अररिया, 05 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अररिया जिला प्रशासन कटिबद्ध है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर अररिया जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आवश्यक अनुरूप दंडाधिकारियों के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की प्रतिनिधि की गई है। इस क्रम में आज जिला पदाधिकारी अररिया एवं पुलिस अधीक्षक अररिया द्वारा जिला मुख्यालय स्थित जिला कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से संपूर्ण जिले की विधि व्यवस्था का अनुश्रवण किया जा रहा है।

रामनवमी पर्व पर जुलूस, रामजानकी की झांकी एवं शोभा यात्रा निकाले की परम्परा है। साथ ही रामनवमी के बाद कही कही चैती दुर्गा का मूर्ति विसर्जन जुलूस एवं विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रहने की संभावना है। इसको लेकर विशेष सतर्कता व निगरानी अपेक्षित है। उक्त वर्णित परिपेक्ष में विधि व्यवस्था संधारण हेतु अररिया जिला अन्तर्गत 141 विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्त की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top