Bihar

अररिया में डीएम और एसपी ने जरूरतमंदों को दिए कंबल 

अररिया में डीएम और एसपी ने नि:सहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच किया कंबल का वितरण

फारबिसगंज/अररिया , 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अररिया में शीतलहर व बढ़ते ठंड को देखते हुए डीएम अनिल कुमार व एसपी अमित रंजन ने जिला मुख्यालय में जरूरतमंद निःसहाय व गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया। चांदनी चौक से लेकर सदर अस्पताल, जीरो माइल व बस स्टैंड में डीएम व एसपी ने कई नि:सहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया।

डीएम ने कहा कि जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए लगातार गरीब लोगों के बीच कंबल वितरित किया जान है। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे स्थलों का चयन कर गरीब असहाय लोगों को चिह्नित करें ताकि उन्हें भी कंबल वितरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब असहाय नि:सहाय जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल के वितरण के साथ अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है।

इस मौके पर सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, अररिया नप इओ चंद्र प्रकाश राज सहित कई अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top