Uttar Pradesh

महादेवा के फाल्गुनी मेले में हो रही प्रशासनिक व्वस्थाओं का निरीक्षण करने शनिवार को पहुंचे डीएम व एसपी

फोटो

बाराबंकी 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महादेवा में होने वाले महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह शनिवार को लोधेश्वर महादेवा पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने यहां हो रही तैयारियों को देखा तथा रविवार शाम तक सभी व्यवस्थाए पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

डीएम व एसपी ने मन्दिर के प्रवेश द्वार पर हुई बैरिकेडिंग व लगवाई जा रही जाली देखा। इसे रविवार तक हर हाल मे पूर्ण कर लेने को कहा। उन्होंने अभरण तालाब की तरफ जाकर साफ सफाई का निरीक्षण किया व तालाब में जाल लगवाने ,पानी भरवाने तथा मोटर बोट रखवाने को कहा। पुरानी बाग़ की तरफ लगी दुकानों ,उनके बीच छोड़े गए रास्ते सहित पेयजल, सफाई व शौचालय आदि व्यवस्था देखी तथा जहां जहां जो कमियां मिली उनको संबंधित से रविवार शाम तक हर हाल में पूरा कर लेने के निर्देश दिए। डीएम ने मातहतों से कहा कि सब लोग जिम्मेदारी पूर्वक बिजली,पानी ,सफाई,अस्थाई शौचालय,मार्ग प्रकाश व्यवस्था आदि पूरा कर लें। जिससे सोमवार से आने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो। मेला परिसर घूमने के बाद डीएम कप्तान ने लोधेश्वर महादेव मंदिर पंहुच कर पुूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पवन कुमार, सीओ सौरभ श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी सहित तहसील स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top