Haryana

डीएलएसए गुरुग्राम व सुशांत विश्वविद्यालय ने मनाया हिन्दी दिवस

फोटो नंबर-02: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्र में मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम रमेश चंद्र का स्वागत करते सुशांत विश्वविद्यालय के अधिकारी।

गुरुग्राम, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सुशांत विश्वविद्यालय के सहयोग से हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ बिजनेस में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन में हिंदी भाषा की समृद्धि को बढ़ावा देने और जश्न मनाने के लिए प्रतियोगिताओं में 8 स्कूलों की टीम ने भाग लिया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम रमेश चंद्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

इसमें एजुक्रेस्ट इंटरनेशनल स्कूल, शीतला विद्यापीष्ठ स्कूल, श्री चित्रगुप्त स्कूल, सूरज स्कूल, आकाश पब्लिक स्कूल, आपीएस इंटरनेशनल स्कूल, एससीआर पब्लिक स्कूल, रॉयल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर हिंदी दिवस की थीम पर आधारित स्व-रचित या प्रसिद्ध कविताओं का पाठ किया गया। हिंदी भाषा और संबंधित विषयों पर केंद्रित एक क्विज प्रतियोगिता हुई। सांस्कृतिक प्रस्तुति में नृत्य, नाटक, गीत या फैशन शो के माध्यम से विभिन्न भारतीय राज्यों की संस्कृति की झलक दिखी। स्कूली छात्रों के जीवंत प्रदर्शन और उत्साही भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल किया। भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने हिन्दी भाषा की हमारे जीवन में महत्ता के बारे बताया। इस कार्यक्रम में सुंशात विश्वविद्यालय के कुलपति राकेश रंजन, उप-कुलपति संजीव शर्मा, डीन विजय आनंद दुबे, प्रो. डा. गीतू सिंहल समेत विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top