
परीक्षा में शामिल होंगे 2.74 लाख परीक्षार्थी
प्रयागराज, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शुक्रवार काे बताया कि डीएलएड के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा तीन अप्रैल से तथा चौथे सेमेस्टर की परीक्षा सात अप्रैल से शुरू होगी। डीएलएड की दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 2,74,262 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 463 तथा चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 199 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सम्पन्न कराने की तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 1,93,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जबकि चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 80,950 है। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा तीन दिन चलेगी, जो कि पांच अप्रैल को सम्पन्न होगी। इसके लिए प्रदेश के 66 जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह चौथे सेमेस्टर की परीक्षा सात, आठ और नौ अप्रैल को प्रदेश के 62 जिलों के 199 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों को दी गई है। कहा कि परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न कराई जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी डायट प्राचार्य, डीआईओएस की होगी। इसके लिए परीक्षाओं का परीक्षण कराया जाएगा। परीक्षा के दौरान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाएगा और गड़बड़ी मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
