Uttar Pradesh

बलिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से लौट रहा डीजे बिजली के तारों से टकराया, एक मौत

डीजे (फाइल फोटो)

बलिया, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अखनपुरा गांव के पास शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के बाद वापस जा रहे डीजे के बिजली के तारों के जद में आने से चार लोग झुलस गए। इसमें से डीजे पर बैठे एक युवक की मौत हो गई। बाकी तीन का इलाज रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। ये सभी गाजीपुर जनपद के रहने वाले हैं।

नवरात्र के समापन पर विजयादशमी के बाद शनिवार रात दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन शुरू हुआ। विसर्जन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद गाजीपुर का एक डीजे वापस जा रहा था। रसड़ा कस्बा से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर अखनपुरा गांव के पास बिजली के तार से डीजे टकरा गया, जिससे डीजे पर बैठे चार लोग झुलस गए। इसमें से गाजीपुर के मुक्तिपुरा मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय विशाल शर्मा की मृत्यु हो गई।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने रविवार को बताया कि जिले में कई स्थानों पर देररात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन चल रहा था। रसड़ा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद वापस जा रहे डीजे पर बैठे लोगों के साथ ये हादसा हुआ। इसमें विशाल नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि तीन झुलस गए हैं। तीनों की स्थिति ठीक है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top