RAJASTHAN

डिग्गी कल्याण जी यात्रा से पहले सड़क मार्ग दुरुस्त करें- दीया कुमारी

दीया कुमारी

जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । धार्मिक नगरी डिग्गी में आगामी माह में शुरू होने वाले 59 वे लक्खी मेले और पदयात्रा से पूर्व मंदिर की और जाने वाली सभी सड़कों को दुरुस्त करवाया जाएगा, ताकि पदयात्रियों सहित अन्य श्रद्धालुओ को कोई परेशानी नहीं हों। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस संबंध में निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि मंदिर की और जाने वाली सार्वजनिक निर्माण विभाग की सभी सड़के जो बरसात के कारण यदि सड़क खराब हो गयी हैं तो विभाग उन्हें तत्काल ठीक करवाएगा ताकि पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

परियोजना निदेशक आरएसआरडीसी यूनिट टोंक ने बताया की जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे सड़क के पेच मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भिजवा कर निविदा पूर्ण कर ली गई है ।जल्द ही कार्य आदेश जारी करके इसके पेचवर्क कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा। इसी प्रकार देवली केकड़ी मालपुरा सड़क तथा डिग्गी-सोहेला सड़क (सोहेला से बोराखंडी तक) गारंटी अवधि में होने के कारण इनकी मरम्मत संबंधित संवेदक से करवायी जायेगी। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए है इसे शीघ्र ही पूरा करवा दिया जाएगा। इसी प्रकार मालपुरा से पिपणी सड़क के पेंच वर्क मरम्मत का कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के प्रमुख आस्था केंद्र डिग्गी कल्याण जी में आगामी 11 अगस्त से लक्खी मेले का आयोजन प्रस्तावित है। जयपुर से पदयात्रा के साथ ही इस मेले का शुभारंभ होगा और 15अगस्त को पदयात्रा का निशान मंदिर पर चढ़ने के साथ ही इसका समापन होगा। इस मेले एवं पदयात्रा में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top