झुंझुनू, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनू पहुंची। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के समर्थन में जनसंपर्क किया और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। इस दौरान बगड़ में आयोजित जनसम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि झुंझुनू विधानसभा में जनता को झूठ के अलावा कुछ नहीं मिला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए तेजी से प्रयास किये जा रहे है। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से राज्य में 15 हजार करोड़ के निवेश होगा। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कहा कि झुंझुनू के लिए 250 करोड़ रुपये के कामों की स्वीकृति हो चुकी है। इनमें से कुछ शुरू भी हो गए है। बाकी काम आचार संहिता के बाद शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि जब झुंझुनू में हमारा विधायक नहीं था उस समय भी हमारी सरकार ने पक्षपात नहीं किया था। लेकिन कांग्रेस हमेशा से पक्षपात करती रही। हमारे प्रत्याशी विधायक बनेंगे तो कड़ी से कड़ी जुडे़गी तो और बडे़- बडे़ काम होंगे। उन्होंने कहा शेखावाटी के पर्यटन के क्षेत्र में विशेष पहचान है और भाजपा की जीत यहां विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।
इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश में सातों सीट पर कमल खिलेगा। झुंझुनू में हमारे प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। यहां की जनता में जबरदस्त उत्साह है कि उन्हें दोबारा मौका मिला और वो निश्चित ही हमारे प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, कोलायत विधायक अंशुमान भाटी, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढा सहित अन्य साथ रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश