RAJASTHAN

गोविंद देवजी सहित डेढ़ सौ से अधिक मंदिरों में 31 अक्टूबर को दिवाली

गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन पास और जगमोहन पास से प्रवेश केवल सायं 7 बजे तक ही संभव

जयपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छोटीकाशी के लगभग सभी मंदिरों में दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। आराध्यदेव ठाकुर श्री गोविन्ददेवजी मंदिर में दीपावली 31 अक्टूबर को होने से लगभग सभी मंदिरों ने इसी दिन दीपावली मनाने की घोषणा की है। डेढ़ सौ से अधिक मंदिरों ने 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने की घोषणा करते हुए मंदिर में पोस्टर भी लगा दिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ज्यादातर जयपुरवासी इसी दिन दीपोत्सव मनाएंगे। हालांकि व्यापारी दोनों दिन दीपावली मनाएंगे। कुछ व्यापारिक संगठनों ने तो एक नवंबर को दीपावली मनाने की घोषणा कर दी है। व्यापारिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि अगर 31 अक्टूबर को दिवाली मनाते तो अगले दिन यानी एक नवंबर को दुकान-प्रतिष्ठान बंद रखने पड़ते है। कर्मचारी-श्रमिक छुट्टी पर चले जाएंगे। ऐसे में व्यापारियों को नुकसान होगा। इसलिए महासंघ ने एक नवंबर को दिवाली मनाने का फैसला किया है। धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

इन मंदिरों में 31 अक्टूबर को दीपोत्सव:

श्रीगोविंददेवजी, श्री गोपीनाथजी, श्रीराधादामोदर जी, श्री झारखंड महादेव, श्री शिला माता, श्री गढ़ गणेश जी, श्री सरस निकुंज, श्री त्रिवेणी धाम खोजीपीठ शाहपुरा, मंदिर श्री हनुमान जी चांदपोल, मंदिर श्री ताडक़ेश्वर जी चौड़ा रास्ता, दुर्गामता मंदिर दुर्गापुरा, मंदिर श्री गंगा जी गोविन्ददेव जी के पास, मंदिर श्री गोपाल जी गाडीवालान पुरानी बस्ती, मंदिर श्री गोवर्धननाथ जी हवामहल के पास, श्री काले हनुमान जी चांदी की टकसाल, श्री घाट के बालाजी गलता घाटी, मंदिर श्री जानकी वल्लभ जी छोटी चौपड़, मंदिर श्री कल्कि जी सिरह ड्योढी बाजार, मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी सिटी पैलेस, मंदिर श्री आनन्दकृष्ण बिहारी जी त्रिपोलिया, मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी बाई जी बडी चौपड़, मांजी सा की धर्मशाला चांदपोल दरवाजे के पास, मंदिर श्री मदन मोहन जी, हवामहल के सामने, मंदिर श्री सरसबिहारी जी कलवाडा, मंदिर श्री विश्वेश्वर जी ताडक़ेश्वर जी के मंदिर चौड़ा रास्ता, मंदिर श्री मेहताबबिहारी जी त्रिपोलिया बाजार, मंदिर श्री मुरलीमनोहर जी गणगौरी बाजार, मंदिर श्री नवलकिशोर जी बाबा हरिशचन्द्र मार्ग, मंदिर श्री प्रतापेश्वर जी त्रिपोलिया, चांदनी चौक, मंदिर श्री राधादामोदर जी रामगंज बाजार, मंदिर श्री बालमुकुंद जी लक्ष्मीविलास होटल के पास, मंदिर श्री राधा गोपाल जी गोविन्ददेव जी के मंदिर के पास, मंदिर श्री राधाकृष्ण जी गणगौरी बाजार, मंदिर श्री राधामनोहर जी किशनपोल बाजार, मंदिर श्री राधावल्लभ जी नाहरगढ़ रोड पुरानी बस्ती, मंदिर श्री रघुनाथ जी रामगढ़ रोड के सामने, आमेर रोड, मंदिर श्री रामचन्द्र जी देवस्थान कार्यालय, सिरह डयोढ़ी, मंदिर श्री रामेश्वर जी घाट की गुणी पुराना घाट, मंदिर श्री रामेश्वर जी सागर का रास्ता, मंदिर श्री रसिक बिहारी जी छोटी चौपड,़ मंदिर श्री रतनबिहारी जी राय जी चांदी की टकसाल, मंदिर श्री बलदेव जी परसरामद्वारा आमेर रोड, मंदिर श्री रूपचन्द्रमा जी सांगानेरी गेट, मंदिर श्री विजयगोविन्द जी सिरह डयोढ़ी, मंदिर श्री बृजनिधि जी त्रिपोलिया चांदनी चौक, मंदिर श्री बृजराज बिहारी जी त्रिपोलिया बाजार, मंदिर श्री चन्द्रबिहारी जी माणक चौक, मंदिर श्री चंद्रेश्वर जी रामचन्द्र जी के मंदिर के अंदर, मंदिर श्री चतुर्भुज जी दीनानाथ जी के मंदिर के सामने मंदिर श्री चतुर्भज जी पुरानी बस्ती चांदपोल बाजार, मंदिर श्री गोपाल जी एवं हनुमान जी हथरोई, मंदिर श्री माता जी मावलियान श्याम बाग, मंदिर श्री रतनबिहारी जी देवडी जी जौहरी बाजार, मंदिर श्री बाकडा बिहारी जी गणगौरी बाजार, मंदिर श्री सीतावल्लभ जी कल्कि सिरह ड्योढी, मंदिर श्री राधाविनोदी लाल त्रिपोलिया बाजार, मंदिर श्री अम्बिकेश्वर जी पुरोहित पाडा सागर रोड, मंदिर श्री दादूका भैरू जी पुरोहित पाडा सागर रोड, मंदिर श्री द्वारकाधीश जी चौड़ा रास्ता, मंदिर श्री गणेश जी सूरजपोल के पास, मंदिर श्री आनन्द बिहारी जी माणक चौक बड़ी चौपड़, मंदिर श्री गोपाल जी मणियारो का रास्ता त्रिपोलिया बाजार, मंदिर श्री गोपाल जी ग्राम थोलाई, मंदिर श्री गोपीनाथ जी जाट के कुए का रास्ता, मंदिर श्री गोवर्धननाथ जी शिवदास जी का रास्ता गणगौरी बाजार, मंदिर श्री गोविंद बिहारी जी श्रीजी मोरी त्रिपोलिया बाजार, मंदिर श्री हनुमान जी धी की मण्डी चौड़ा रास्ता, मंदिर श्री अटलबिहारी जी (लाल हाथियों का मंदिर) नाहरगढ़ रोड, मंदिर श्री चिन्ताहरण हनुमान जी गोविन्ददेवजी के पास, मंदिर श्री हर्षनाथ जी भैरू नाथ जी पुरोहित पाडा सागर रोड, मंदिर श्री जगत शिरोमणि जी महलों के नीचे, मंदिर श्री झंडे वाला जोहरी बाजार, मंदिर श्री लाड़ली जी रामगंज बाजार, मंदिर श्री लक्षमण जी सिटी पैलेस जन्तर मन्तर, मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी हीदा की गोरी गलता रोड, मंदिर श्री मदन गोपाल जी चौड़ा रास्ता, मंदिर श्री चरण मंदिर नाहरगढ़, मंदिर श्री मदनमोहन जी जयनिवास बाग सिटी पैलेस, मंदिर श्री माधव बिहारी जी मिश्र राजाजी का रास्ता चांदपोल, मंदिर श्री बडारण जी जयलाल मुंशी के रास्ते चांदपोल बाजार, मंदिर श्री माधोबिहारी जी स्टेशन रोड, मंदिर श्री महाप्रभु जी श्री पुरानी बस्ती चांदपोल, मंदिर श्री मंगलेश्वर जी शिवदासजी का रास्ता गणगौरी बाजार, मंदिर श्री मंशा माता जी आमेर घाटी, मंदिर श्री मोहनलाल जी ताडक़ेश्वर मंदिर के पास चौड़ा रास्ता, मंदिर श्री नृसिंह जी नमक की मण्डी किशनपोल बाजार मंदिर श्री नृसिह जी बस स्टेण्ड घाटगेट, मंदिर श्री नृसिंह जी आमेर महल, मंदिर श्री नटवरलाल जी सिरह डयोढी बाजार, मंदिर श्री बलदाऊ जी सिरह डयोढी बाजार, मंदिर श्री नवल किशोर जी त्रिपोलिया, मंदिर श्री राधा दामोदर जी चौड़ा रास्ता, मंदिर श्री रघुनाथ जी, मंदिर श्री रघुनाथ जी देवदास की बगीची चांदपोल, मंदिर श्री रघुनाथ जी मोहनबाडी, गलता रोड़, मंदिर श्री रामचन्द्र जी चांदपोल , मंदिर श्री रामगोपाल जी पुरानी बस्ती चांदपोल, मंदिर श्री श्यामबिहारी दीनानाथ जी के रास्ते चांदपोल, मंदिर श्री श्याम सुन्दर जी जडिय़ों का रास्ता चौडा रास्ता, मंदिर श्री सिरह बिहारी जी रामगंज, मंदिर श्री बटुक भैरू जी सागर रोड, मंदिर श्री सीता वल्लभ जी जलेबी चौक सिरह डयोढ़ी, मंदिर श्री बिरही माता जी व हनुमान जी, मंदिर श्री सीताराम जी हल्दियों का रास्ता, मंदिर श्री सीताराम जी दरीबा पान आमेर रोड, मंदिर श्री सीताराम जी घाटगेट, मंदिर श्री सीताराम जी बड़ा जलेबी चौक सिरह डयोढी, मंदिर श्री सीताराम जी जलेबी चौक सिरह डयोढी, मंदिर श्री सूरज जी गलता घाटी, मंदिर श्री चांपावती जोहरी बाजार, मंदिर श्री विजय गोविन्द गणगौरी बाजार, मंदिर श्री विजयवल्लभ जी श्रीजी मोरी त्रिपोलिया, मंदिर श्री भूतेश्वर जी सागर रोड, मंदिर श्री फतेह कुंजबिहारी जी घाट की गुणी, श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सोडाला,. मंदिर श्री गोवर्धननाथ जी लाल जी सांड के रास्ता, मंदिर श्री जगतेश्वर जी हल्दियों का रास्ता जौहरी बाजार,. श्री लक्ष्मीनारायण जी मंदिर हथरोई।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top