कानपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरकार की अनदेखी और अधिकारियों की लापरवाही के चलते दिव्यांजनों भिक्षावृत्ति करने पर मजबूर हो रहे हैं। कागजों पर दिव्यांगों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है। जिनमें सबसे प्रमुख दिव्यांगजनों दी जाने वाली पेंशन में धांधली और साजिशन अंत्योदय राशन कार्डों को निरस्त करने से सैकड़ों दिव्यांग परेशान है। महीनों से पेंशन न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई गयी है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इन तमाम समस्याओं के निस्तारण को लेकर बहुत जल्द जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बैंकों द्वारा की जा रही धांधली की शिकायत की जाएगी। यह बातें शुक्रवार को दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए लगाए गए शिविर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कही।
काकादेव के शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी की ओर से समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दूर दराज से आए 178 दिव्यांगों ने पेंशन न मिलने, दो दिव्यांगों ने अंत्योदय राशन कार्ड निरस्त होने, चौदह रोजगार के लिए ऋण न मिलने की शिकायत
दर्ज कराई है। इसके अलावा तेरह दिव्यांगों को पेंशन, तीन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और ग्यारह दिव्यांगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया। इस दौरान विजयनगर की रहने वाली राम जानकी पेंशन न मिलने पर रो पड़ी। उन्होंने बताया कि काकादेव स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र ने उनकी एनपीसीआई निरस्त कर दी है और दोबारा एनपीसीआई करने के लिए बैंक के चक्कर लगवा रहे हैं। जिसकी वजह से उसकी पेंशन खाते में नहीं पहुंच पाई है। इसी प्रकार गुलजार अहमद, सोनी, तृप्ति खरे, छोटे लाल अवस्थी, कमल किशोर, शाबिरा खातून, दीपा रानी बधानी, अनील कुमार, प्रेम, वन्दना विश्वकर्मा, वैभव दीक्षित की पेंशन पीएफएमएस में लम्बित दिखा रहा है। दिव्यांगों को कई महीनों से पेंशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जल्द ही पेंशन की समस्या के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बैंकों की शिकायत की जाएगी। आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, सीमा कुशवाहा, वैभव दीक्षित, गोमती वर्मा, अनुराधा गुप्ता आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap