Madhya Pradesh

नेशनल गेम्स में मप्र पदक तालिका में टॉप 4 में बरक़रार, दिव्या ने बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण

दिव्या ने बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण

– 19 स्वर्ण सहित मप्र के खिलाडियों ने आर्जित किये कुल 45 पदक, खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई

भोपाल, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स 2025 में शुक्रवार का दिन भी मध्य प्रदेश के लिए पदकों से भरा रहा। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 45 पदक जीते हैं। जिनमें 19 स्वर्ण, 10 रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश पदक तालिका में टॉप 4 में बरक़रार है।

प्रदेश की स्टार प्लेयर दिव्या पवार ने आज बॉक्सिंग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होने बॉक्सिंग बैंटम महिला (54 किग्रा) वर्ग में यह स्वर्ण पदक जीत कर मध्य प्रदेश के नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं, बाक्सिंग में ही मेंस हैवी वेट (92 किग्रा) वर्ग में मध्य प्रदेश के खिलाडी पारस ने कड़ी टक्कर के साथ रजत पदक अपने नाम किया। बॉक्सिंग में ही मेंस फैदर वेट (57 किग्रा) में हिमांशु श्रीवास, विमेंस फैदर वेट (57 किग्रा) में माहि लामा और विमेंस फ्लायवेट में मलिका मोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सभी पदक विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही उन्होंने खिलाडियों को अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने के लिए शुभकामनायें दीं। उन्होंने दिव्या पवार की स्वर्णिम उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा की इनकी जीत पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित कर रही है।मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, सचिव दिग्विजय सिंह और संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता ने भी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

कल के महत्वपूर्ण मुकाबले

मध्य प्रदेश के खिलाड़ी शनिवार को शूटिंग (शॉटगन), ताइक्वांडो, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, मॉडर्न पेंटाथलान, और हॉकी में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top