Uttar Pradesh

डॉयट में दिव्या, सत्येन्द्र, आशीष ने मारी बाजी

अतिथि व प्रतिभागीगण

-वरिष्ठ शिक्षाधिकारी रामचेत, प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने किया सम्मानित

-डॉयट में नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम व नवाचार मेला सम्पन्न

प्रयागराज, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन में नॉलेज शेयरिंग एवं नवाचार मेला कार्यक्रम का समापन शनिवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहा कि नवाचार वह क्रिया है जो शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल, रुचिकर एवं समझ आधारित बनाता है। यह उपस्थिति एवं ठहराव को शत प्रतिशत करता है। ड्रॉप आउट को कम करता है एवं शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण बनाता है। इसलिए आप सभी नवाचार करते हुए ज्ञानवर्धन के लिए एक-दूसरे से शेयर करें तथा जनपद स्तर की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण बनाएं तथा प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम रोशन करें।

यह जानकारी डॉयट एल्युमिनी विपिन कुमार कुशवाहा ने देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक रामचेत थे। कार्यक्रम में जनपद स्तर के 22 ब्लॉकों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के परिषदीय शिक्षकों, जनपद स्तर के माध्यमिक शिक्षकों तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल के रूप में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रयागराज से प्रवक्ता रेखा राम व डॉ रंजना यादव, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा से प्रवक्ता कल्पना व बीना गौतम ने विजेता प्रतिभागियों का चयन किया। कार्यक्रम के नोडल डायट प्रवक्ता ऋचा राय एवं निधि मिश्रा के निर्देशन में कार्यक्रम हुआ।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय सोरांव, द्वितीय सत्येंद्र कुमार चौधरी उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊआइमा, तृतीय एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज से प्रवक्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा चतुर्थ स्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षु आयुष पांडेय और राखी यादव ने प्राप्त किया। शेष लोगों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में डायट के समस्त प्रवक्ताओं एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं समेत डायट के समस्त स्टॉफ की सहभागिता रही।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top