HEADLINES

कर्तव्य पथ पर आयोजित दिव्य कला मेला ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड

मेले में प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते सचिव राजेश अग्रवाल

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कर्तव्य पथ पर आयोजित दिव्य कला मेला का रविवार को समापन हुआ। 12 से 22 दिसंबर तक आयोजित इस मेले ने रिकॉर्ड 3.5 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की। मेले में भाग लेने वाले उत्कृष्ट स्टॉल्स और दिव्यांग उद्यमियों को उनके बेहतरीन कार्य कौशल के लिए इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। ये पुरस्कार दिव्यांग उद्यमियों की प्रेरणादायक उद्यमशीलता के प्रति समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करते है।

इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल और उप महा-निदेशक ऋचा शंकर सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सचिव राजेश अग्रवाल ने दिव्यांग कलाकारों से मुलाकात कर उनके प्रयासों की प्रशंसा की।

सचिव राजेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारे दिव्यांगजन आज उद्यम क्षेत्र के साथ ही हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सरकार दिव्यांगजन के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में देशभर से आए दिव्यांग कलाकारों ने नृत्य, संगीत, चित्रकला, और नाट्य प्रदर्शन जैसे विविध कलात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी मेहनत और अप्रतिम प्रतिभा को देखकर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व दर्शकों ने उनकी भरपूर सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान, नेशनल दिव्यांगजन फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने एक नई पहल के रूप में अपना मोबाइल ऐप लॉन्च किया। यह ऐप दिव्यांग उद्यमियों व दिव्यांगजनों को आसानी से लोन उपलब्ध कराने की आसान पहुंच प्रदान करेगा।

‘दिव्य कला मेला व दिव्य कला शक्ति’ कार्यक्रम ने न केवल दिव्यांगजनों की क्षमताओं को प्रदर्शित किया, बल्कि यह समाज को उनके प्रति अधिक संवेदनशील और जागरूक बनाने का संदेश भी दे गया।

————

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top