CRIME

संदिग्ध परिस्थितियों में तलाकशुदा महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हाफिज पर आरोप

महिला की आत्‍महत्‍या

पन्‍ना, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पन्ना जिले की अमानगंज नगर के वार्ड नंबर 4 ज्वाला माता मंदिर के समीप रह रही तलाकशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जहां तलाकशुदा महिला का शव घर के कमरे में पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटका मिला। महिला की मौत की जानकारी जैसे ही नगर में फैली तो नाना प्रकार की चर्चाओं दौर चलू हो गया। घटना के बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी अमानगंज पुलिस को दी। जिस पर अमानगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कार्यवाही कर शव अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां मृतक का नाम रोजी बी पिता सुबराती उम्र 30 वर्ष निवासी अमानगंज वार्ड नंबर 4 का पोस्टमार्टम किया गया। उसके बाद शव परिजनों को सौपा। वहीं परिजनों ने मीडिया से चर्चा के दौरान गंभीर आरोप लगाए हैं, साथ ही सुसाइड नोट भी मौके पर बरामद हुआ परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची अपनी दादी के घर के ऊपर वाली मंजिल में रहती थी। जिसकी कुछ वर्ष पहले शादी की गई थी और जहां से महिला का तलाक हो गया था। उसके बाद ही घर पर महिला रह रही थी और 3 वर्ष पूर्व तलाक के बाद महिला ने नगर की मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले हाफिज अब्दुल मुस्तफा के साथ निकाह कर लिया था, हालांकि इस निकाह की ज्यादा चर्चाएं नगर में नहीं थी लेकिन दोनों का निकाह परिजनों के द्वारा होना बताया गया है। परिजनों का कहना है कि मस्जिद के हाफिज ने निकाह करने के बाद रोजी बी को साथ रखने के बजाय घर पर या अन्य जगह ही रखना उचित समझा क्योंकि हाफिज भी पहले से शादीशुदा था जिसके दो बच्चे भी हैं और हाफिज की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है जबकि तलाकशुदा महिला 30 वर्ष की है जिस वजह से हाफिज ने रोजी बी को अपने साथ नहीं रखा जिससे आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती थी परिजनों की माने तो रोजी बी रोजाना सामान लेकर हाफिज के घर जाती थी और वह वहां से भगा दिया करते थे। मृतिका के माईके पक्ष की परिजनों का कहना है कि रोजी बी से हाफिज मुस्तफा सहित उनके घर के लोग आए दिन मिलने आया करते थे मगर उसे बीवी का दर्जा देने से गुरेज किया जा रहा था जिससे वह परेशान थी। इन सबका पीछा छुड़ाने के लिए हाफिज एवं उनके परिवार के लोग द्वारा इस घटना को कारित किया गया है। हालांकि इस पूरे घटना को लेकर अमानगंज पुलिस से जानकारी प्राप्त की तो पुलिस का कहना है, कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया में मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच चल रही है, आगे जो भी स्पष्ट होगा, वह जांच के बाद सामने आएगा। वहीं मौके पर मिले सुसाइड नोट की माने तो लगभग दो पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मृतका ने हाफिज अब्दुल मुस्तफा का नाम उजागर किया है और प्यार में धोखा देने की बात भी की जा रही है। बात यह भी है कि आखिर 24 घंटे तक मृत्यु के कमरे को किसी ने क्यों नहीं देखा? मृतिका को अंतिम बार मंगलवार की शाम को देखा गया था एवं आज गुरुवार को सुबह मृतका का शव लटका मिला।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

Most Popular

To Top