मुरादाबाद, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने सोमवार को मंडल के रामपुर ,बरेली ,शाहजहांपुर एवं रोजा स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रामपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे कालोनी का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। रेल आवासों में निवास कर रहे रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों से मंडल रेल प्रबंधक ने संवाद स्थापित करते हुए रेलवे कालोनी एवं रेल आवासों की समस्याओं के बारें में गंभीरतापूर्वक सुना तथा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया।
रामपुर के बाद मंडल रेल प्रबंधक मंडल के बरेली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां रेलवे कालोनी की सड़कें, साफ़ सफाई,रेल आवासों की स्थिति का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए अनधिकृत रूप से जाम की स्थिति को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों ,रेलवे सुरक्षा बल को निर्देश दिए कि बैरिकेट लगाकर जाम को न लगने दें ताकि रेल यात्रियों का स्टेशन पर आवागमन सुगम रहे। डीआरएम ने आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को गाड़ियों में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा चेक किया गया जोकि सही पाया गया। स्टेशन ,सर्कुलेटिंग एरिया पर साफ़ सफाई एवं यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये जा रहे फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट एवं कोच गाइडेंस सिस्टम (सीजीएस) के किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण का सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र उच्च गुणबत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। रेलवे कालोनी का निरीक्षण करते हुए साफ़ सफाई को नियमित रूप से कराने के लिए निर्देशित किया तथा नए रेल आवासों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। डीआरएम ने रोजा स्टेशन पर लाइन नंबर एक एवं बुकिंग कार्यालय के पास निर्माण किये जा रहे पंप हाउस के कार्य का निरीक्षण कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि स्टेशन एवं रेलवे कालोनी में पेय जल कीि शीघ्र सुविधा प्राप्त हो सके।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल