मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने सोमवार को मुरादाबाद रेल मंडल के इफ्को साइडिंग, आंवला एवं पीएमआरपी साइडिंग निकट पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्टेशन, रोज़ा स्टेशन तथा बिलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम मंडल ने मंडल के बिलपुर स्टेशन पर हाफ, फुल रैक के लिए नयी साइडिंग बनाने की संभावनाओं तलाशते हुए सम्बंधित अधिकारियों से शीघ्र अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक पीएमआरपी साइडिंग निकट पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्टेशन में यार्ड के निरीक्षण के साथ ही टिप्लर द्वारा वैगन के कोयले कि अनलोडिंग प्रकिया का निरीक्षण किया। साइडिंग में ईओएल (इंजन आन लोड) साइडिंग होने के कारण रेलवे इंजन द्वारा रैक अनलोडिंग या शंटिग कार्य नहीं हो पाने के कारण आरपीएससीएल के डायरेक्टर हृदय तोमर के साथ बैठक की तथा आरपीएससीएल के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में मशीनों एवं अन्य सभी कौशल विकास के कार्यों को देखते हुए आरपीएससीएल के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। रोज़ा स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन एवं रेलवे कालौनी में आ रही पेयजल की समस्या के लिए सहायक मंडल अभियंता ऋषभ दत्त से जानकारी लेते हुए समस्या का शीघ्र निराकरण कराने का निर्देश दिया।
मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) ऋचा शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (तृतीय) करनप्रीत सिंह, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता (सामान्य) सचिन कुमार तथा मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल