भोपाल, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और जन कल्याण पर्व प्रदेश में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक चलाया जायेगा। अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को अभियान की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आगामी समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए चिन्हित सीएम हेल्पलाइन विषयों पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त विनोद यादव, उपायुक्त राजस्व किरण गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समय-सीमा अंकित पत्रों का निराकरण करने तथा आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
संभागायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व में विभिन्न विकास गतिविधियाँ होंगी। पर्व का शुभारंभ 11 दिसम्बर को भोपाल में लाड़ली बहना योजना की राशि वितरण से किया जायेगा। साथ ही गीता जयंती पर वृहद गीता पाठ कार्यक्रम होगा। सभी क्षेत्रों में आयोजित शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और हर स्तर पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जिले में दौरा कर आयोजन को सफल बनाने में भागीदारी करें। उन्होंने धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की जिले वार प्रगति एवं कार्य योजना के संबंध में भी समीक्षा की।
संभागायुक्त सिंह ने कृषि, सहकारिता, मार्कफेड एवं खाद्य विभाग को सोयाबीन उपार्जन, उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं निरंतर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। संयुक्त संचालक कृषि बीएल बिलैया ने बताया कि भोपाल संभाग में 80 प्रतिशत, भोपाल जिले में 82 प्रतिशत, सीहोर जिले में 87 प्रतिशत, रायसेन जिले में 52 प्रतिशत, विदिशा जिले में 81 प्रतिशत एवं राजगढ़ जिले में 98 प्रतिशत रबी फसल का क्षेत्राच्छादन है। बिलैया ने बताया कि सोयाबीन की खरीदी संभाग के सभी जिलों में चल रही हैं। अभी तक 91227 मीट्रिक टन की खरीदी की जा चुकी है। कृषकों को 22937 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
संभागायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि सतत समीक्षा कर निर्धारित समय पर कृषकों को सोयाबीन खरीदी का भुगतान किया जाए। उन्होंने सोयाबीन एवं धान खरीदी की सतत समीक्षा कर प्रगति की जानकारी अपडेट करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल निगम के अंतर्गत हस्तांतरित होने वाली नल जल योजनाओं, समूह नल जल योजनाओं की स्थिति में सभी आबादी क्षेत्रों तथा सभी घरों तक पानी पहुँचाने एवं सभी घरों में नल कनेक्शन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। योजना के फायदे, समस्या एवं क्रियाशीलता की निरंतर समीक्षा की जाए।
संभागायुक्त ने मत्स्य पानल विभाग, कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता विभाग के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य तथा उपलब्धि एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य तथा उपलब्धि की समीक्षा की गई। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी भवनों की निर्माणाधीन एवं अप्रारंभ आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अंतर्गत निराश्रित गोवंश का प्रबंध तथा गौ-संवर्धन बोर्ड के साथ समन्वय करते हुए गौशालाओं का पंजीयन एवं संचालन की स्थिति की समीक्षा भी की।
(Udaipur Kiran) तोमर